Bank Balence Chek करने वाला Apps Download करे (खाता राशि)
बैंक बैलेंस चेक करने वाला Apps Download. Online internet पर बहोत है . पूरी दुनिया Digital India मे चेंज होता जा रहा है . बैंक से बैंक मै पैसा भेजना , Online recharge karna, Shopping ,DTH ,Bill payment ,Gas ticket flight ,Movie ticket ,Booking होने लग गयी है . बैंक से बैंक मै पैसे भी ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते है .
“इसी तरह अपने मोबाइल फोन से Bank Balance Chek करने वाला Apps भी आ गया है, जिससे 2 मिनट में एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे डाल सकते हैं, उसके लिए दोनों के पास एटीएम कार्ड का होना जरूरी है, क्योंकि एटीएम कार्ड जिनके पास है, वही ऑनलाइन पैसे भेज सकते हैं सब कुछ भुगतान कर सकते हैं.
डिजिटल पेमेंट के इस लेन में हम एक दिन में ना जाने कितनी ही पेमेंट कर देते हैं| जिस कारण हमें बैंक बैलेंस का सही पता नहीं रहता है और आज की भागदौड़ वाली जिंदगी में बैंक जाकर केवल बैंक बैलेंस पता लगाने में ही बहुत समय खत्म हो जाता है.
इसलिए हम आज आपको कुछ ऐसे ही बैंक बैलेंस चेक करने वाले ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनसे आप छुट्टियों में अपने मोबाइल पर बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ बैंक बैलेंस चेक करने वाले ऐप के बारे में.
अपना बैंक बैलेंस चेक करने के लिए क्या-क्या चाहिए?
1. Smartphone
2. ATM (Debit Card)
3.Internet
Bank Balance Chek करने वाला Apps Download करे
यदि आप भी अपने बैंक अकाउंट के किसी दूसरे बैंक अकाउंट में स्थानांतरण करना चाहते हैं. तो नीचे सबसे बढ़िया और विश्वास योग्य बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप के नाम बताया गया है.
जिनसे अपने मोबाइल नंबर डाल कर ऐप को लॉगइन करें, फिर बैंक सेलेक्ट करके वेरीफाई करना है, उसके बाद आप बैंक से पैसे भेज पाएंगे. अधिक जानकारी के लिए नीचे पूरा ध्यान से पढ़ें.
1. Google Pay
गूगल की ऐप डिजिटल ट्रांजैक्शन और बैंक बैलेंस चेक करने वाली सबसे अच्छी बात मानी जाती है| इस ऐप में आप ने केवल अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं, बल्कि अपने आसपास लोगों को डिजिटल माध्यम से पैसे भी भेज सकते हैं|
इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए अपने बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर को इस एप से लिंक करना होता है.
जिसके बाद आप इस एप से बैंक बैलेंस चेक करना, दोस्तों को पैसे भेजना, ट्रेन टिकट बुक करना, और मोबाइल रिचार्ज जैसे सभी काम कर सकते हैं | या एक UPI BASED ऐप है|
Google Pay से Bank Balance कैसे चेक करें?
यदि आपके मन मैं सवाल है, Balance Chek करने वाला Apps से बैंक में मौजूद राशि कैसे पता करें तो कोई चिंता की बात नहीं है बस आप बैंक खाता होना चाहिए, और इस बैंक का ATM (एटीएम) कॉल होना चाहिए फिर आप खुद का बैलेंस पता कर सकेंगे चलिए थोड़ा जान लेते हैं-
सबसे पहले Google Pay App को अपने फोन में इंस्टॉल करें-
इंस्टॉल करने के बाद ऐप को खोलें और उसमें अपना मोबाइल नंबर डालें.
फिर आपके पास एक एसएमएस आएगा. उस में कोड आएगा वह डाल दीजिए. ( ऑटोमेटिक कोड आ जाएगा) फिर ऐप खुल जाएगा,
उसके बाद आपको अपना बैंक Add करना होगा. के लिए पर दिखाएं Image के अनुसार प्रोफाइल पर “Add Bank Account" पर क्लिक करके और अपना बैंक ब्रांच का नाम चुने.
हम कुछ देर में आपका बैंक अकाउंट जुड़ जाएगा जो ऑटोमेटिक Fatch हो जाएगा.
फिर Google Pay की सेटिंग में जाएं बांधकाम पर क्लिक करें और अपना एटीएम कार्ड नंबर एक्सपायरी डेट डाल दीजिये .
वह हो गया आपका गूगल पर अकाउंट बनना और उसमें बैंक जोड़ना अब आप बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नीचे से “Chek Account Balance” लिखा हुआ दिखाई देगा. उस पर टच करो और बैंक सेलेक्ट करके और UPI PIN दाल दीजिये.
UPI PIN डालते ही आपका बैंक खाते का बैलेंस दिख जाएगा उसमें कितने राशि है. यह सब देख सकते हैं.
इस प्रकार हमने गूगल पे से बैंक बैलेंस चेक करना सिखाया है इस प्रकार Phone Pe App मैं भी बैलेंस पता कर सकते हैं उसमें भी यही Same प्रोसेस है
2. PhonePe
यह भी एक UPI आधारित एप है. जो आपको बैंक बैलेंस चेक करने से लेकर मोबाइल रिचार्ज तक करने की सारी सुविधाएं देती है.
अपना बैंक अकाउंट लिंक करने के बाद बस आप एक टच में इस ऐप को अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं
3. Paytm
पेटीएम (Paytm) भारत का सबसे लोकप्रिय wallet और UPI ऐप है अब मैं आपकी तरह इस पाठ में भी आपको बैंक बैलेंस चेक करने के लिए अपने बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर को इस एप के साथ जोड़ना होता है. बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए आप कभी भी और कहीं भी इस एप से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं.
यह आपको मोबाइल रिचार्ज. Money Transfer (पैसे भेजना), ऑनलाइन शॉपिंग ,ऑनलाइन खरीदारी, ट्रेन टिकट बुकिंग बस ,फ्लाइट बुकिंग ,और मूवी टिकट, फिल्म टिकट की बुकिंग कर सकते हैं|
Other Apps
प्ले स्टोर पर वैसे तो आपको बहुत से और भी बैंक बैलेंस चेक करने वाले एप्स मिल जाएंगे. परंतु या हमारी जिम्मेदारी है कि हम आप को सबसे सुरक्षित बैंक बैलेंस चेक एप बताएं |
यदि आप इन एप्स के अलावा कोई और ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो जिस बैंक में आपका खाता है केवल उसी बैंक की ऐप डाउनलोड करके. क्योंकि यहां ही आपके लिए सबसे सुरक्षित होती हैं.
Yes Bank, SBI Bank, ICICI Bank, Canara Bank, PNB or Union Bank, जैसे कहीं सारे बैंक की एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे जिनसे आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट के सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं
Comments
Post a Comment
Join Telegram Chanel☑️ https://telegram.dog/techsiddharth - Or Install Telegram, Search techsiddharth And Join Tech Siddharth